नई दिल्ली
किले में तब्दील हुआ दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर, रातोंरात की गई 12 लेयर की बैरिकेडिंग, सुरक्षा कड़ी। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब 2 महीनों से भी ज्यादा समय से जारी किसान आंदोलन ने अब नया मोड़ ले लिया है। गणतंत्र दिवस पर निकाले गए किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जहां लगने लगा था कि अब किसानों का आंदोलन समाप्ति की ओर है, उस आंदोलन में गुरुवार रात के घटनाक्रम ने नई जान फूंक दी है।

 गाजीपुर के मंच से भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक भावुक अपील की और उसके बाद बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं। गाजीपुर बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया गया है।

Source : Agency